रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Delhi-Jaipur Vande Bharat Express) के रेवाड़ी और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि गुरुग्राम देश का प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है। विश्व प्रसिद्ध अनेक कंपनियों के कॉर्पोरेट कार्यालय यहां कार्यरत हैं और साइबर सिटी के रूप विश्व ख्याति प्राप्त शहर है।
गुरुग्राम शहर में विभिन्न राज्यों के प्रवासी सहित औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि देश के विभिन्न स्थानों पर जाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और आसपास से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री रेवाड़ी व राजस्थान की ओर प्रतिदिन यात्रा करते हैं। राव ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताया कि रेवाड़ी देश में पीतल नगरी के रूप में विख्यात है। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से राजस्थान को जोड़ने के लिए चार दिशाओं में रेल का संचालन किया जाता है। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन जयपुर मंडल में सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेलवे स्टेशन है। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि गुरुग्राम और रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होने से दैनिक रेल यात्रियों के साथ राजस्थान व दिल्ली की ओर जाने वाले लाखों यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
रेवाड़ी और गुरुग्राम में Delhi-Jaipur Vande Bharat Express के ठहराव की मांग
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन की चर्चा करते हुए राव ने कहा कि रेलवे स्टेशन की ड्राइंग को अधिकारियों द्वारा बनाए जा रहा है जिसे जल्द फाइनल करने और गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के कार्य को जल्द शुरू करने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का चयन भी अमृत भारत स्टेशन की योजना में किया गया है। जयपुर मंडल की ओर से स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार के लिए योजना बनाई जा रही है।
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया जाएगा और रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए भी जल्द निर्णय लिया जाएगा।
- गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के ठिकानों पर रेड: दिल्ली, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में पुलिस की दबिश
- कांग्रेस ने राहुल गांधी के करीबी दीपक बाबरिया को बनाया हरियाणा इंचार्ज, गुटबाज़ी होगी सबसे बड़ी चुनौती
- हिसार ग्रीवेंस मीटिंग में विज का बड़ा एक्शन, सोसाइटी फर्जीवाड़े में क्लर्क-पटवारी समेत 3 सस्पेंड
- गुरुग्राम में नाबालिक से रेप के आरोप में भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार, आपत्तिजनक फोटो भी की वायरल
- रेवाड़ी पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार: चल रहीं हैं शंकरन मूवी की शूटिंग

Join our WhatsApp Group