क्या खिलाड़ियों को मोहरा बना सत्ता का रास्ता बना रहे हैं हुड्डा: स्वीटी बूरा के राजनीतिक भाषण के क्या है मायने ?

News Desk: हरियाणा खेल खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। लेकिन पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन के मामले के बाद से खिलाड़ियों और राजनेताओं में फर्क दिखाई नहीं दे रहा है। हाल ही में इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा के वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने पर हिसार में अभिनंदन समारोह किया गया। इसमें कांग्रेस नेता व पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा भी पहुंचे। इस दौरान स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्‌डी टीम के कप्तान दीपक हुड्‌डा ने पूर्व CM की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। जैसे मेडल उन्होने नही बस कांग्रेस नेता के बदौलत ही जीते हैं।

हुड्डा के लिए मांगे वोट

स्वीटी बूरा खिलाड़ी कम विपक्ष पार्टी की नेता ज्यादा लग रही थीं। उन्होने कहा कि हरियाणा का खेल डाउन जा रहा है। जब सर मुख्यमंत्री बनेंगे, तभी यह ऊपर जाएगा। मैं आप लोगों से प्रार्थना करूंगी कि कुछ समय से बदलाव हुआ, इसमें हर आदमी दुखी है। अब तो 10 साल हो गए। आपने परिणाम देख लिया होगा। अब वोट ढंग से और सोच समझकर देना। अपनी वोट का मिसयूज मत करना। ढंग से वोट डालना और अबकी बार हुड्‌डा सरकार।

वहीं पूर्व CM हुड्‌डा ने कहा कि अगर आज हमारी खेल नीति और सरकार होती तो हमारी बेटी स्वीटी बूरा घर में DSP का फीता लगाकर आती। भगवान ने चाहा तो ऐसा मौका भी आ जाएगा। यहां आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने 40 लाख रुपए और नियुक्ति पत्र चैंपिनशिप से वापस आते ही दिए थे।

कब्बड़ी कप्तान बोले मुझे अर्जुन अवार्ड दिलवाया

भारतीय कबड्‌डी टीम के कप्तान दीपक हुड्‌डा ने कहा कि हरियाणा में खुशहाली इनकी वजह से आई है। पूरे हरियाणा की उम्मीद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा है। यदि अब भी हम अपनी आंखें बंद रखेंगे तो फिर हरियाणा का कुछ नहीं हो सकता। हमने खेल ये सोचकर स्टार्ट किया था कि इंस्पेक्टर और डीएसपी लगेंगे। मंच पर आज भी तीन डीएसपी है, तीनों हुड्‌डा सरकार के लगवाए हुए है।

दीपक हुड्‌डा ने कहा कि मुझे अर्जुन अवार्ड दिलवाने में भी हुड्‌डा साहिब का योगदान है। पीछे बैठे मंजीत छिल्लर को भी अर्जुन अवार्ड भी इन्होंने ही दिलवाया। इन्होंने 19 खिलाड़ी एक साथ डीएसपी लगाए थे। हरियाणा का खेल मंत्री भी इन्होंने लगाया था। योगेश्वर दत्त की बात हो या 42 से 43 इंस्पेक्टर, सभी को इन्होंने ही लगाया।

अब सवाल उठता है कि अर्जुन अवार्ड उनकी मेहनत की वजह से मिला था या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की नजदीकियों की वजह से। इसके पक्ष विपक्ष हो सकता है लेकिन खिलाड़ियों का यू अचानक से राजनितिक बोल बोलना वो भी हरियाणा विधानसभा चुनाव की नजदीकी के समय कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Amann M Singh

हरियाणा की और अधिक खबरों के लिए Join our WhatsApp Group