पलवल में चलती स्कूल बस में आग लगी: अंदर बैठे बच्चों को मुश्किल से बचाया गया, सबके बैग जले

News Desk: हरियाणा के पलवल में छात्रों से भरी एक निजी स्कूल बस में अचानक चलते समय आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत अंदर बैठे सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में बस आग को गोला बन गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बस में रखे सभी बच्चों के स्कूल बैग जलकर राख हो गए।

हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की लूट, एक दुकान से किताब-ड्रेस खरीदने का बना रहे दवाब, अब शिक्षा विभाग ने जारी किए ये आदेश

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुराने GT रोड पर शहर थाना के पास चलती बस में आग लग गई। लोग तुरंत बस की तरफ दौड़े और अंदर बैठे बच्चों को बाहर निकाल लिया। कुछ देर में आग बढ़ती ही चली गई और दुकानों के साइन बोर्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया।

बस में रखे बच्चों के स्कूल बैग जले।

कड़ी मशक्कत के बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। स्कूल बस में लगी आग से बच्चों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन उनके बैग जलकर राख हो गए।वही बताया गया की ये निजी स्कूल की बस नहीं थी जबकि पेरेंट्स ने ही इसे हायर किया हुआ है।

हरियाणा की और अधिक खबरों के लिए Join our WhatsApp Group

बताया गया है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, उसकी अपनी कोई स्कूल बस नहीं है। बच्चों को लाने ले जाने के लिए उनके पेरेंट्स ने ही उस बस को हायर किया हुआ था। आग किन कारणों से लगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से ही बस में लाग लगी है।