रोहतक में पुलिस चौकी पर पथराव, नशा तस्कर को छुड़ाने आई भीड़ ने फेंके पत्थर, महिला SI समेत तीन जवान घायल

Rohtak: रोहतक की इंदिरा कॉलोनी पुलिस चौकी पर पथराव की ख़बर सामने आई है। नशा तस्कर को छुड़ाने आई भीड़ ने पथराव किया है। पथराव के चलते एक महिला एएसआई समेत तीन जवानों को चोटें आईं।

आपको बता दें पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) टीम बुधवार रात नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए अभियान चलाया था। इसके लिए इंदिरा कॉलोनी इलाके समेत तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई के लिए टीमें रवाना की गई थी। इसमें करतारपुरा, गढ़ी मोहल्ला व खोखराकोट इलाका शामिल है।

इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्कर को पकड़ा

इंदिरा कॉलोनी में पुलिस ने एक जगह छापा मारा। यहां कार्रवाई के दौरान एक महिला को नशीला पदार्थ के साथ हिरासत में लिया। इस पर कुछ लोग विरोध करने लगे। पुलिस की मानें तो परिवार के सदस्य महिला को बचाने में लिए रास्ता रोकने लगे। इस दौरान पुलिस व उस परिवार के बीच कहासुनी भी हुई।

लोगों की भीड़ यह नजारा देखने के लिए सड़क पर ही रुक गई। पुलिस ने इन लोगों को वहां से जाने की बात कहते हुए एक युवक को भी पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि यह युवक भीड़ का हिस्सा बना पुलिस कार्रवाई देख रहा था जबकि पुलिस ने उसे नशा बेचने के शक के चलते गलत पकड़ लिया।

भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने उन्हें लाठी का डर दिखाते हुए वहां से दौड़ाया। इसके कुछ देर बाद लोगों की भीड़ फिर पुलिस चौकी के बाहर पहुंची। चौकी में कुछ दूर से ही पत्थर फेंके। यह देखकर पुलिस के जवानों ने शुरू मेंं तो मुकाबला किया मगर एएसआई सरिता, एएनसी टीम के ईएचसी संजय व कांस्टेबल मनोज के चोटिल होने के बाद वे पीछे हट गए। जवानों ने चौकी में घुसकर अपने आपको सुरक्षित किया और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया।

सूचना के बाद पुलिस की गाड़ियां आते देख भीड़ अंधेरे में गायब हो गई। घायल पुलिस के जवानों को पीजीआई में भर्ती कराया गया। महिला डीएसपी भी चौकी पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। थाना शहर प्रभारी देशराज ने फिलहाल मामले में कुछ बताने से परहेज किया है।