सर्वखाप महापंचायत का फैसला: 23 मई को कैंडल मार्च, 28 को नए संसद भवन में महिला महापंचायत, देश को नुकसान वाले बयान पर विनेश की सफाई

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के हक में रविवार को हरियाणा के महम में सर्वखाप महापंचायत हुई।

रोहतक में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुई इस महापंचायत में हरियाणा और यूपी के अलावा अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि भी पहुंचे। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा धरने पर बैठे पहलवान भी शामिल हुए।

ये रहा पंचायत का नतीजा

सुबह 11 बजे शुरू हुई महापंचायत शाम 4 बजे तक चली। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इंडिया गेट पर शाम पांच बजे निकाले जाने वाले इस कैंडल मार्च में देशभर के लोग पहुंचेंगे।

इसके बाद 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी जिसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी। ये महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा और फैसले के 5 घंटे के अंदर सभी खापों के ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंच जाएंगे।

सर्वखाप महापंचायत में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की डिमांड भी की गई ताकि लोगों का भ्रम दूर और उसकी गिरफ्तारी की जा सके।

विनेश फोगाट ने देश को भुगतने के बयान पर दी सफाई

इससे पहले रेसलर विनेश फोगाट ने सनसनीखेज बयान दिया था। फोगाट ने कहा- रेसलर्स के धरने पर केंद्र सरकार निष्क्रिय है। ऐसे में खाप पंचायत कोई ऐसा फैसला ले सकती है, जो देशहित में नहीं होगा। खाप पंचायत के ऐलान से देश को किसान आंदोलन की तरह नुकसान हो सकता है। यह आसान लड़ाई नहीं है। जो भी फैसला लिया जाएगा उसे देश को भुगतना पड़ेगा।

अपने इस बयान को विनेश ने संशोधित करते हुए फिर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें कहा कि मेरे कहने का मतलब ये था कि हम यहां 1 महीने से धरने पर बैठे हैं। हम खेल और प्रैक्टिस से दूर हैं। इससे देश के खेल, मेडल को नुकसान पहुंच रहा है।