News Desk: दिल्ली जयपुर हाईवे पर दो बस अलग अलग हादसों का शिकार हुई है। एक बस जलकर खाक हो गई तो वही एक राजस्थान रोड़वेज बस नहर में उतर गई जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए।
निजी बस जलकर खाक
दिल्ली जयपुर हाईवे पर चलती हुई एक निजी बस में आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। जैसे ही गाड़ी में आग लगी तभी सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। ये हादसा दिल्ली जयपुर हाईवे पर रामपुरा फ्लाईओवर के ऊपर बताया जा रहा है।
हादसे की जानकारी देते हुए फायर स्टेशन ऑफिसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह बस किसी निजी कंपनी की थी जो दिल्ली से कंपनी कर्मचारियों को लेकर आईएमटी मानेसर जा रही थी। दिल्ली से आईएमटी मानेसर जाते समय दिल्ली जयपुर हाईवे पर नौरंगपुर फ्लाईओवर के ऊपर बस में आग लग गई। बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझा दी है।
राजस्थान रोड़वेज बस नहर में उतरी, दर्जनों यात्री घायल
वहीं शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। दिल्ली से सवारियां लेकर जयपुर की तरफ जा रही राजस्थान रोड़वेज बस गांव ड्योढ़ई के निकट नहर में उतर गई। नहर में उतरने के बाद बस पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। सभी सवारियों को उपचार के लिए बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस में करीब 20 सवारियां मौजूद थी। दुर्घटना के बाद में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। कसौला थाना पुलिस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए बावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। दुर्घटना में करीब एक दर्जन सवारियों को मामूली चोटें आई है और सभी की हालत खतरे से बाहर है।

Join our WhatsApp Group