दो सहेलियां करना चाहती थीं समलैंगिक विवाह, नहीं होने पर नहर में कूदी, एक की मौत

News Desk: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है यहां दो सहेलियां एक दूसरे से समलैंगिक विवाह करना चाहती थी। विवाह करके जीवनभर साथ रहना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं होने पर दोनों ने नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक युवती की जान बचा ली गई है। नहर में डूबते दौरान बचायी गई एक युवती ने जब इस घटना की वजह के बारे में पुलिस को बताया तो पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ।

दोनों सहेलियों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वे साथ जीने और साथ मरने के लिए तैयार हो गईं और इसके लिए कुछ भी कर गुजरने का मन बना चुकी थीं। ये दोनों सहेलियां फतेहाबाद के गांव भोडा होशनाक से गुजर रही किशनगढ़ ब्रांच नहर में कूदी थीं।

बचाई गई युवती का इलाज चल रहा है। उसकी उम्र 21 साल बताई गई है उसने बताया कि दोनों समलैंगिक शादी करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था। वे साथ न जी पाने की वजह से बहुत दुखी थीं इसलिए साथ मरने के लिए नहर में कूद गईं। उसने बताया कि इस घटना में मेरी सहेली की मौत हो गई है और मैं भी अब जिंदा नहीं रहना चाहती हूं। दोनों एकसाथ रहना चाहती थीं, लेकिन उनके घर वाले उनकी शादी कहीं और देख रहे थे। उसने बताया कि उनकी मुलाकात आज से चार साल पहले हुई थी। स्कूल में पढ़ाई के दौरान दोनों में बहुत गहरी दोस्ती हो गयी जो प्यार में बदल गयी।

आसपास के लोगों ने एक को बचाया

घटना से पहले 22 मार्च को दोनों अपने घर से यह कहकर निकली थीं कि वे एक दूसरे से मिलने जा रही हैं। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटीं तो उनके परिजन काफी परेशान हो गए और उनकी तलाश करने लगे। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर परिजनों ने फतेहाबाद सदर और आदमपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि दोनों ने घर से निकलने के बाद एकसाथ मरने का फैसला कर लिया और तेज धार से बह रही नहर में छलांग लगा दीं। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद एक युवती को पानी से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी तेज धार में बह गई और उसे बचाया नहीं जा सका।

Join our WhatsApp Group