वीडियो लाइक करो और कमाओ लाखों, क्या आपके पास भी आते WhatsApp पर ऐसे मैसेज या कॉल; तो हो जाइए सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार

साइबर ठग लोगों को तरह-तरह के झांसे देकर अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। आजकल ठगी का नया तरीका अपनाया जा रहा है जिसमे विदेशी नंबर से WhatsApp पर कॉल या मैसेज कर लोगो को फसाया जा रहा है।

ये ठग या तो विडियो लाइक करने या किसी गिफ्ट पार्शल का लालच देकर लोगों को ठग रहे है।  साइबर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में वरिष्ठ नागरिक महिला समेत दो को 46 लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर दिए हैं। रेल विहार गुरुग्राम में रहने वाली एक महिला को अस्पताल में डॉक्टर से समय लेने के नाम पर 3.97 लाख रुपये की ठगी कर ली।

रेल विहार में रहने वाली 70 वर्षीय महिला को अस्पताल में डॉक्टर से अपना चेकअप कराना था। 14 अप्रैल को उनके पास फोन आया कि उनका डॉक्टर से चेकअप के लिए समय तय हो गया है। इसके बाद उनके खाते से 3.97 लाख रुपये निकल गए। खाते से पैसे निकलने का मैसेज आने पर उनको ठगी का अहसास हुआ।

दूसरा मामला

एक अन्य मामले में सेक्टर-102 में रहने वाले मनोज कुमार ने पालम विहार साइबर थाना को शिकायत दी थी कि उनके साथ 42 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आईटी कंपनी में काम करते हैं। 25 मार्च को उनके पास पार्ट टाइम जाब के लिए एक काल आई। काल करने वाले ने वीडियो लाइक करने का झांसा दिया।

उन्होंने बताया कि इस काम में उनको काफी मुनाफा होगा। उसके बाद उनकी बात अलग अलग लोगों से इस मामले में होती रही। वे झांसा देकर उनसे अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कराते रहे। उन्होंने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 42 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

उसके बाद उनको 69 लाख रुपये देने की बात कही गई। उनके निवेश से हुई कमाई वापस करने पर वे लोग तरह-तरह के टैक्स का पैसा जमा कराने का भी झांसा देते रहे। इस पर उनको ठगी का अहसास हुआ।

HaryanaLive.in की अपने पाठकों से अपील है कि वे इस प्रकार की किसी भी लालच देने वाली चालों में ना फसे। अपने परिवार जनों खासकर बड़े बुजर्गो को इसको लेकर जागरूक करे।