जंतर-मंतर पर हैवोल्टेज ड्रामा: पुलिस बेड लगाने से रोका तो भीड़ गए पहलवान, आप नेता लेकर पहुंचे थे बेड

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात जमकर कहासुनी हुई है। पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे। पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई।

पहलवान बजरंग पुनिया का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां दी और मारपीट की। वहीं, फोल्डेबल बेड लेकर मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाद में उनको छोड़ दिया गया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि देर रात सोमनाथ भारती बगैर इजाजत के धरना स्थल पर फोल्डेबल बेड लेकर जा रहे थे। पूछताछ करने पर उनके समर्थक उत्तेजित होकर ट्रक से बेड उतारने लगे। इसी दौरान सोमनाथ भारती और उनके दो समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

इससे पहले फोल्डेबल बेड लेकर पहुंचे सोमनाथ भारती ने बताया कि सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों ने बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं और उन्होंने उनकी मांग का समर्थन किया, तो उनको हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है।

आधी रात को जंतर-मंतर पहुंचे दीपेंद्र हुड्‌डा, पुलिस ने लिया हिरासत में

पहलवानों से झड़प की खबर मिलते ही हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी आधी रात को ही जंतर-मंतर पर पहुंच गए। जहां पहलवानों के नजदीक जाने से दिल्ली पुलिस ने रोक लिया। जिन्हें सांसद ने कहा कि आप मुझे और मैं आपको जानता हूं।

केवल और केवल 5 मिनट के लिए , मैं अकेला जाऊंगा। मेरे साथ मेरा PSO, सिक्योरिटी भी नहीं जा रही। मैं केवल अपनी बेटियों से उनका हाल पूछ कर, उन्हें हौंसला देकर और फिर से शांतिपूर्वक रहने की अपील कर वापस आ जाउंगा। मैं अकेला ही जाउंगा, दूसरे किसी आदमी का नाम भी नहीं ले रहा हूं

  • बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को चिट्‌ठी लिखकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वीडियो जारी कर लोगों से सुबह 6 बजे तक जंतर-मंतर न आने की अपील की है।
  • विनेश ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुधवार रात पुलिस से हुई झड़प को लेकर लिखित शिकायत दी है।
  • जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, AAP नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
  • बजरंग की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की। उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।

जंतर मंतर पर केंद्र सरकार ने महिला पहलवानों के साथ ठीक नहीं किया। क्या हमारी बहन-बेटी कीचड़ में सोयेंगी ? क्या उन्हें एक फ़ोल्डिंग बेड भी नसीब नहीं होगा । भाजपा का घमंड जल्द टूटेगा।

सौरभ भारद्वाज, मंत्री, दिल्ली सरकार

कांगेस का ट्वीट– ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा। हमें कई मेडल लाकर दिए। आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है। इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?

किसान नेता राकेश टिकैत -पहलवानों के धरने पर दिल्ली पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्र सरकार तुरंत संज्ञान ले। पूरा देश न्याय की इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है।