जंतर-मंतर पर फिर धरने पर बैठे पहलवान, बजरंग बोले- बृजभूषण की गिरफ्तारी के बाद ही उठेंगे

News Desk: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहलवान फिर से जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। वहीं 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है।

धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि 3 महीने हो गए, और हमें न्याय नहीं मिला, इसलिए हम फिर से विरोध कर रहे हैं। हम न्याय की मांग करते हैं, अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है। पहले हम से कहा जाता था कि FIR कराओ, अब हम FIR कराने जा रहे हैं तो पुलिस सुन नहीं रही है।

क्या खिलाड़ियों को मोहरा बना सत्ता का रास्ता बना रहे हैं हुड्डा: स्वीटी बूरा के राजनीतिक भाषण के क्या है मायने ?

धरने पर पहुंची पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि तीन महीने से हम सरकार का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों में एक नाबालिग लड़की भी है। पुलिस, फेडरेशन और कमेटी से जुड़े लोग बृजभूषण का सपोर्ट कर रहे थे। उनके खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। सिर्फ हमसे सवाल किए जा रहे हैं।

बजरंग पूनिया ने कहा- हमारा धरना अब तब ही खत्म होगा, जब बृजभूषण सिंह को अरेस्ट किया जाएगा। हमारा सब्र जवाब दे चुका है। जांच के लिए दो कमेटियां बनीं, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं आया। अब इस केस की CBI जांच होनी चाहिए।

यहां आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। ओलिंपिक एसोसिएशन और खेल मंत्रालय ने आरोपों की जांच के लिए 2 कमेटियां बनाई थीं। वहीं कमेटियों का कहना था कि आरोप लगाने वाले पहलवानों ने सबूत नहीं दिए थे।

Amann M Singh

ऐसे में इस मामले में राजनीति और गरमा सकती है। यहां आपको ये जानना भी जरूरी है कि ये पहलावन एक ही ग्रुप से आते हैं और हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र इसमें अच्छा खाशा फोकस कर रहे हैं। वहीं कई जानकर इसे हरियाणा की जाट राजनीति से भी जोड़कर देख रहे है। खैर इस मामले में आगे क्या होता है यह देखना दिलचस्प होगा।