चरखी दादरी: हरियाणा में महकमे इतने बेसूध है की उनको सीएम के आदेश भी सुनाई नहीं देते। ऐसे में आम जनता का क्या हाल होता है वो बताने की जरूरत नहीं। चरखी दादरी में सीसीआई परिसर में भरे पानी में डूबने से शहर निवासी एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद युवक के परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। उन्होंने डीसी को मौके पर बुलाने और पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईन पर केस दर्ज करने की मांग की है। डीसी के पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी जगह की पानी निकासी के लिए सीएम खट्टर ने 15 दिन पहले आदेश दिया था लेकिन इसपर कोई काम नही हुआ।
युवक की मां बबीता ने बताया कि वह विधवा है। उसने बताया कि गत 27 मार्च को सुबह दस बजे उसका बेटा राहुल घर में बिना बताए चला गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह एक युवक ने उसे सीसीआई परिसर में भरे पानी में एक शव पड़े होने की जानकारी दी।
जब उन्होंने शव के पास जाकर देखा तो वह उसके बेटे राहुल का था। परिजनों का आरोप है कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईन, नायाब तहसीलदार और एसडीम नवीन कुमार मौके पर पहुंचे।
सीएम खट्टर दे चुके पानी निकासी के आदेश
गत 13 मार्च को मुख्यमंत्री ने दादरी जिले का दौरा किया था। उस दौरान तीन वार्डों के पार्षदों ने सीसीआई परिसर में जलभराव की समस्या उनके सामने रखी थी। इस पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को सात दिन में पानी निकासी के आदेश दिए थे। परंतु अब तक सीसीआई परिसर से पानी निकासी नहीं हो पाई है।
- हरिद्वार हर की पौड़ी पर हाई वोल्टेज ड्रामा: पहलवान बिना मेडल बहाए वापस लौटै, अब खाप लेगी आगे का फ़ैसला
- पहलवानों का ऐलान: हरिद्वार में गंगा में बहाएंगे मेडल; सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले इनाम की राशी भी लौटाए
- Haryana College Admission: हरियाणा के कॉलेजों में एडमिशन शेड्यूल जारी, 5 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू; एक जुलाई को आएगी पहली मेरिट लिस्ट
- दिग्विजय चौटाला बोले- गठबंधन में वो ठाठ नहीं, जो पहले हमारी 5 साल की सरकार में थे; 2024 में जजपा 55 सीट लाएगी
- बृजभूषण पर केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग लड़की के चाचा ने की प्रेसवार्ता, कहा- धरना देने वालो ने भतीजी का किया गलत इस्तेमाल
Join our WhatsApp Group