दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन: गुरुग्राम से दौसा तक हाईवे बनकर तैयार

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (delhi vadodara mumbai expressway) पर 12 फरवरी से वाहन फर्राटा भर सकेंगे। गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा के बीच 220 किलोमीटर का हाईवे बनकर तैयार हो गया है। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

मुख्य कार्यक्रम दौसा में होगा, लेकिन इससे पहले केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुग्राम में भी कार्यक्रम होगा।

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (DVM) एक्सप्रेस-वे (delhi vadodara mumbai expressway) पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर कार से महज 12 घंटे के अंदर पूरा होगा। जबकि अभी मुंबई कर पहुंचने में 24 घंटे का समय लगता है। 12 फरवरी को सुबह 10 बजे DVM एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ के मौके पर गुरुग्राम के कस्बा सोहना में पड़ने वाले गांव अलीपुर में इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होती।

Amann M Singh
navkiran-mahasangh

जहां सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचेंगे। यहां से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे।

Delhi Vadodara Mumbai Expressway पर सिर्फ 2 टोल प्लाजा होंगे

अलीपुर से मुंबई तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे पर सिर्फ दो ही टोल प्लाजा होंगे। पहला टोल प्लाजा हरियाणा के नूंह जिले में पड़ने वाले गांव हिलालपुर में और दूसरा टोल प्लाजा मुंबई में होगा। पूरा एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद दिल्ली-एनसीआर जिलों की महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान के कई बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। जैसे अलवर, दौसा, अजमेर, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहर तक पहुंचने में काफी असानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *