NIA Raid in Haryana: गुरुग्राम, नारनौल, सिरसा-सोनीपत पहुंची टीमें, गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना का नेटवर्क खंगाल रहीं

मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA Raid in Haryana) की अलग-अलग टीमों ने 5 राज्यों में 70 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस और नीरज बवाना से पूछताछ के बाद हो रही है। गैंगस्टर से पूछताछ में आर्म्स सप्लायर गिरोह व टेरर फंडिंग की बात सामने आई थी।

NIA Raid in Haryana

हरियाणा में नारनौल में गैंगस्टर चिकू, गुरुग्राम में कौशल चौधरी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, सिरसा में एनआईए की छापेमारी चल रही है। हरियाणा के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न जिलों में रेड चल रही है।

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई लंबे समय से जेल में बंद है। पिछले कई माह से वह अलग-अलग राज्यों की पुलिस के पास प्रोडक्शन वारंट पर चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एनआईए की टीम ने उससे पूछताछ की थी।

इसके बाद दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना से भी पूछताछ की थी। दोनों से हुई पूछताछ के बाद ही एनआईए की टीमों ने मंगलवार की सुबह अलग-अलग जगह छापेमारी की है।

Join us on Facebook

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *