हरियाणा में छिपा है अतीक अहमद का बेटा असद? रोहतक, फरीदाबाद और नूंह में UP STF की छापेमारी

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद अहमद फरार है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) आरोपी की तलाश में जुटी है। टीम ने हरियाणा के भी कई इलाकों में छापेमारी शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि STF की टीम रोहतक, मेवात से सटे हथीन, नूंह और फरीदाबाद के कई क्षेत्रों में दबिश दे चुकी है।

UP STF को अतीक अहमद के गुर्गों से मिली जानकारी

टीम को इन क्षेत्रों से अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुर्गों से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। टीम अभी हरियाणा के कई अन्य ज़िलों सोनीपत और अंबाला में भी नज़र बनाए हुए है। टीम को इनपुट मिले थे कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी UP के प्रयागराज से कानपुर होते हुए मथुरा के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं। इसके बाद टीम ने हरियाणा में कुछ लोकेशन पर छापेमारी की। यहां से कोई गिरफ्तारी तो नहीं हुई, जिसके बाद टीम हरियाणा के अन्य शहरों में नज़र बनाए हुए है।

जनकारी के अनुसार STF की टीम ने 26 और 27 फरवरी को रोहतक में डेरा डाल रखा था। जहां से उन्हें अतीक के गुर्गों से जुड़े कई अहम सबूत और इनपुट मिले, जिसके बाद टीम ने पलवल ज़िले के हथीन क्षेत्र, नूंह और फरीदाबाद के धौज व डबुआ इलाके में छापेमारी की। अभी टीम सोनीपत और अंबाला में भी इन गुर्गों की तलाश में लगी है।

आपको बता दें चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई, जब उमेश कचहरी से कार से धूमनगंज स्थित अपने घर पहुंचे थे। घटना के बाद हमलावर बाइक से भाग निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *