हरियाणा के पंचकूला जिले में एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित होने की ख़बर ने चिंता बढ़ा दी है। आज सुबह इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी मरीज सेक्टर 15 निवासी 44 साल की महिला मरीज के परिजन हैं। पंचकूला में पिछले तीन दिन में कोरोना के नौ नए केस आने से जिले में अब कुल संक्रमित मरीज 14 हो गए हैं। हालांकि दो मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को महिला की रिपोर्ट में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। महिला के पति की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। वीरवार को उसके परिवार के बाकी सात सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इसके साथ ही सेक्टर 15 को सील कर दिया गया है।
डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि अभी तक विभाग ने परिवार के 14 से ज्यादा सदस्यों समेत 24 लोगों को क्वारंटीन किया है। इनमें सेक्टर-11 प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर, उनकी फैमिली, ड्राइवर, स्टाफ के अलावा सेक्टर-6 मार्केट से एक रेडियोग्राफर और डॉक्टर शामिल हैं। महिला की सेक्टर-16 में रहने वाली सहेली को भी लाया गया है।
पंचकूला के डीसी मुकेश आहूजा ने पीड़ितों के नाम बताते हुए कहा कि इनके नाम सार्वजनिक करने आवश्यक हैं, ताकि इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हों, उन्हें जानकारी मिल सके कि यह परिवार कोरोना से पीड़ित है। इससे ये होगा कि जो लोग इनके संपर्क में आये होंगे वो भी सामने आकर अपना टेस्ट करवा सकेंगे। वीरवार को महिला की बेटी, बहनों व अन्य सदस्यों को भी कोरोना होने की पुष्टि हो गई।