हरियाणा में अब एमबीबीएस अंतिम वर्ष पार्ट-वन के 1106 छात्रों भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेंगे। सरकार ने 11 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों के इन छात्रों को अस्पतालों में तैनात करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के 16 जून को जारी निर्देशों के अनुसार 22 जून से एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों की तैनाती प्रदेश के अस्पतालों में शुरू हो जाएगी।
चिकित्सा शिक्षा एवं शोध निदेशालय ने इस संबंध में सभी सिविल सर्जन और कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों की तैनाती अतिरिक्त मैनपावर के तौर पर की जाएगी।
वहीं बताया गया की जरूरत पढ़ने पर एमबीबीएस अंतिम पार्ट टू के छात्रों की भी सेवाएं ली जाएंगी। उन्हें कॉलेजों में कोविड से जुड़े इलाज की ट्रेनिंग देने को कहा गया है। पार्ट-वन के विद्यार्थियों को कॉलेजों के निदेशक व सिविल सर्जन इलाज से जुड़ी सारी बारीकियां समझाएंगे।उन्हें अस्पतालों में ही प्रशिक्षित किया जाएगा।
सिविल सर्जन करेंगे खाने, रहने की व्यवस्था
अस्पतालों में तैनात किए जाने वाले विद्यार्थियों के रहने, खाने की व्यवस्था सिविल सर्जन करेंगे। वहीं अगर किसी छात्र की ड्यूटी गृह जिले में ही लगती है तो वह घर से आ-जा सकेगा। उसे स्वास्थ्य विभाग के कोरोना से जुड़े दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। निदेशालय ने विद्यार्थियों का ड्यूटी रोस्टर व प्रशिक्षण शेड्यूल सभी सिविल सर्जन को भेज दिया है। उसके साथ विद्यार्थियों के नाम, फोन नंबर व पता भी है।
छात्रों की जिलावार तैनाती की सूची
- पीजीआई रोहतक के अंतिम वर्ष पार्ट-वन के 204 विद्यार्थी 5 जिलों में तैनात होंगे। अल्फाबेट के अनुसार बनाए गए सीरियल नंबर में 1 से 54 तक सिविल सर्जन रोहतक, 55 से 100 तक सिविल सर्जन भिवानी, 101 से 130 तक सिविल सर्जन चरखी दादरी, 131 से 170 तक रेवाड़ी व 171 से 204 तक फतेहाबाद सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेंगे।
- वुमन मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां के 100 विद्यार्थियों में से 1 से 50 तक सोनीपत व 51 से 100 तक जींद सिविल सर्जन के पास रिपोर्ट करेंगे।
- मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के 103 विद्यार्थियों में 1 से 30 तक नूंह, 31 से 60 महेंद्रगढ़ व 61 से 103 तक पलवल सिविल सर्जन के पास रिपोर्ट करेंगे।
- महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के 100 विद्यार्थियों में से 1 से 50 तक हिसार व 51 से 100 तक सिरसा सिविल सर्जन के पास उपस्थित होंगे।
- कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के 79 विद्यार्थियों में से 1 से 36 तक करनाल व 36 से 79 तक झज्जर सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेंगे
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद के 101 विद्यार्थी सिविल सर्जन फरीदाबाद के पास उपस्थित होंगे
- महर्षि मार्कण्डेश्वर इंस्टीट्यूट मुलाना के 150 विद्यार्थियों में से 1 से 50 अंबाला, 51 से 100 पंचकूला व 101 से 150 तक यमुनानगर सिविल सर्जन के पास रिपोर्ट करेंगे।
- एसजीटी मेडिकल इंस्टीट्यूट के 96 विद्यार्थियों को सिविल सर्जन गुरुग्राम को रिपोर्ट करनी होगी।
- एनसी मेडिकल कॉलेज इसराना के 2 विद्यार्थी सिविल सर्जन पानीपत को रिपोर्ट करेंगे।
- आदेश मेडिकल कॉलेज कुरुक्षेत्र के 150 विद्यार्थी 50-50-50 के क्रम में कुरुक्षेत्र, पानीपत व कैथल सिविल सर्जन के पास उपस्थिति दर्ज कराएंगे
- वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर के 21 विद्यार्थी सिविल सर्जन झज्जर को रिपोर्ट करेंगे।
Join us on Facebook