पलवल: पलवल में एक ओर संक्रमित गांव कारना में मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे नूंह स्थित नलहड़ स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। उसके परिवार के लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उनके अलावा करीब 20 लोगों को भी आइसोलेशन वार्ड में सर्विलांस पर रखा गया है। सीएमओ ब्रह्मदीप सिंधु ने बताया कि उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। प्रशासन ने गांव कारना और गुराक्सर को कंटेनमेंट घोषित किया और आसपास के गांवों को भी बफर जोन घोषित कर दिया है।
गांव कारना में मिला कोरोना का यह मरीज दूध बेचने का काम करता है। करीब 50 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले दिनों निजामुद्दीन और दिल्ली दूध बेचने जाता रहा है। लॉकडाउन होने और निजामुद्दीन मरकज में जमातियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद भी वह दूध देने के लिए निजामुद्दीन क्षेत्र में जाता रहा था। दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर जब उसकी जांच कराई और सैंपल जांच के लिए भेजा को शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।