पानीपत के बिंझौल गांव से मंगलवार देर शाम लापता हुए तीन बच्चों के शव रात करीब 3 बजे माइनर से मिले हैं। मृतक के परिजनों ने बुधवार सुबह पास स्थित एक डाई हाउस के मैनेजर पर तीनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने गोहाना रोड़ पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंगलवार शाम से लापता थे बच्चे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय वंश, 9 वर्षीय वरुण और 8 वर्षीय लक्ष्य पास में ही गांव से पतंग के लिए डोर लेने एक डाई हाउस में गए थे। आरोप है कि जब वह पतंग के लिए डोर खोज रहे थे तो डाई हाउस के मैनेजर ने उनको देख लिया। फिर उसने बच्चों की हत्या कर दी और डाई हाउस के पीछे बहने वाली माइनर में फेंक दिया।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से बच्चों की खोजबीन की। बच्चे जब आसपास नहीं मिले तो रात में माइनर का पानी कम करवाया गया। इसके बाद माइनर में तलाश की गई तो बच्चों के शव मिले। वहीं घटना के बाद से डाई हाउस का मैनेजर फरार है।
बुधवार सुबह परिजन बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर गोहाना रोड पर पहुंचे और जाम लगा दिया। पुलिस को जानकारी मिली तो डीएसपी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने परिजनों को समझाया जिसके बाद जाम खोला। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Join us on Facebook