साहा / रमन वधवा
गांव महमूदपुर खंड साहा के लोगों ने सांसद नायब सैनी को पीएम केयर फंड में जमा करवाने के लिए 1 लाख एक हजार पांच सौ रूपये की राशि दी। गांव से समाजसेवी मुकेश कुमार अपने गांव के कई लोगों के साथ सांसद नायब सैनी से मिलन और दान राशि का ड्राफ्ट उनको सौंपा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में आपतकाल के समय हर भारतीय का फर्ज बनता है कि वह अपने स्तर पर देश की हरसंभव मदद करे। सांसद नायब सैनी ने ग्रामीणों की इस मदद के लिए उनका आभार जताया। संसद नायब सैनी ने अन्य लोगों से अपील कि वह भी आपातकाल के समय में आगे आकर अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करे।