बराड़ा / रमन वधवा
सरसों फसल की खरीद केंद्र बढ़ाये जाने की मांग पर हलका मुलाना विधायक वरूण चौधरी का प्रयास रंग लाया। मौजूदा सरकार द्वारा अंबाला जिले के किसानों की सरसों की फसल का खरीद केंद्र सिर्फ शहजादपुर मंडी को बनाए जाने और अम्बाला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में एक से अधिक खरीद केंद्र स्थापित करने पर हल्का मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने इसे मौजूदा सरकार का जिले के किसानो के प्रति गलत कदम बताया बताया था उन्होंने कहा था कि सरकार द्वारा अंबाला जिले में सरसों की फसल खरीदने के लिए सिर्फ शहजादपुर मंडी को चिन्हित करने का विरोध करते यह था कि इसे तो पूरे जिले के किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी किसानों को अपनी सरसों की फसल अपने नजदीकी मंडी से 30-40 किलोमीटर की दूरी पर बेचने जाना पड़ेगा जिससे एक तो किसान पर खर्चा ज्यादा पड़ेगा बल्कि उस किसान को अपनी फ़सल बेचने के लिए अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने सरकार से अंबाला जिले के किसानों के बारे में भी सोच कर अंबाला जिले की ओर मंडियों में भी सरसों की खरीद करवाने की मांग की थी ताकि किसानों की फसल अपने नजदीकी मंडी में बेच सकें। विधायक वरुण चौधरी द्वारा किसानों की इस समस्या को उठाने का प्रयास कामयाब हुआ और अब शहजादपुर के साथ साहा मंडी में भी किसानों की सरसों की फ़सल खरीदी जाएगी जिससे किसानों को लाभ होगा।