बराड़ा, 6 मई (रमन वधवा): जैसा कि बराड़ा में दकाने खुलने के आदेश परशासन द्वारा दिए गए थे उस में से जिन श्रेणियों की दुकानें आज नहीं खुलनी थी, उन दुकानों के खुलने की सूचना मिलने के बाद बराड़ा थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह वालिया ने करवाई करते हुए उन्हें पहली और आख़री चेतावनी देते हुए बंद करवायी और उनको अगली बार एसा होने पर क़ानूनी करवाई की चेतावनी दी।
इसी के साथ एस॰एच॰ओ॰ बराड़ा ने कहा की ग्राहक के मुंह ढके न होने पर दुकानदार दे ग्राहक को मास्क। हर दुकानदार रखे सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान। हर दुकान के बाहर सैनिटायजर होना अनिवरिय है। नियमो का उलाँघन करने वाले पर होगी क़ानूनी करवायी।
इसी तरह की खबरों के लिए जुड़िए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से।