हरियाणा के प्रदीप सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में टॉप किया है। सोनीपत जिले तेवड़ी गांव के प्रदीप सिंह किसान परिवार तालुक रखते हैं। उनके पिता खेती करते हैं। प्रदीप इस समय कस्टम एंड एक्साइज (IRS) में नौकरी कर रहे है उन्होंने 2018 में आईआरएस क्लियर किया था।
यह उनका चौथा अटेम्प था। उन्होंने एक बार तो यूपीएससी क्लियर करने के बारे में ख्याल ही छोड़ दिया था लेकिन पिता ने मोटिवेट किया तो आज ये मुकाम हासिल किया। प्रदीप ने टाइम मैनेजमेंट को ही सबसे बड़ा सक्सेस मंत्र बताया, जिसकी बदौलत ये सफलता हासिल की।
प्रदीप सिंह ने 2018 में भी यूपीएससी किया था क्लियर
प्रदीप मलिक ने 2016 में पहली बार यूपीएससी के लिए पेपर दिया था लेकिन वे असफल रहे थे, इसके बाद 2017 में भी वे परीक्षा नहीं क्लियर कर पाए। इस दौरान उन्होंने इनकम टैक्स की परीक्षा क्लियर की और नौकरी ज्वाइन कर ली। 2018 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली थी और कस्टम एंड एक्साइज डिपार्टमेंट में ज्वाइन कर लिया। वे इस समय IRS की ट्रेनिंग पर थे। अपने रैंक में सुधार करने के लिए उन्होंने 2019 में फिर से परीक्षा दी थी। नतीजा अब उन्होंने देशभर में टॉप कर दिया।
Join us on Facebook