रोहतक: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज रोहतक में U19 T20 WorldCup चैंपियन टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के आवास पहुंचे। उन्होंने उसके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ मिठाइयां बांटी। साथ ही मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा के परिवार का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर देश को गर्व है।शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय महिला अंडर-19 (U19 T20 WorldCup) क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता है।
बता दें शेफाली हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शेफाली के पिता संजीव वर्मा और दादा को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैनाल गेस्ट हाउस से रवाना हुए थे। उन्होंने रोहतक में ही रात्रि ठहराव किया था। वहीं आज सुबह अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम की कप्तान शेफली वर्मा के परिवार को भी उनके घर पर बधाई देने पहुंचे।
IND vs ENG U19 T20 World Cup
आपको बता दें अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा था और टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

Join us on Twitter