पहली विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी (WPL Auction) हो रही है। जिसमें हरियाणा के रोहतक की शेफाली को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा।
शेफाली ने पिछले कई क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जिताने में भी कप्तान शेफाली का अहम योगदान रहा।शेफाली विस्फोटक बैटिंग भी करती हैं।
भारत के लिए अब तक 51 मैचों में उन्होंने 134.53 के स्ट्राइक रेट से 1,231 रन बनाए हैं। शेफाली बैटर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम तीसरी लिस्ट में होगा।
WPL Auction की 5 टीमें
- अहमदाबाद
- मुंबई
- दिल्ली
- बेंगलुरु
- लखनऊ
शेफाली ने ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें शेफाली ने 25 गेंद में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। वहीं 132 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के चलते भारत को अच्छी शुरुआत दी। वहीं गेंदबाजी के दौरान 1 ओवर में केवल 3 रन ही दिए। शानदार प्रदर्शन से मैच को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
Join us on Twitter
