haryana electric vehicle policy: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के लिए ACS स्तर के अधिकारियों को इलेक्ट्रिक वाहन मुहैया करवाये जाएंगे।। इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और सरकारी स्तर पर भविष्य में ई वाहनों की ही खरीद की जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने यह बात चण्डीगढ़ में आयोजित ह्यग्रीन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एक्सपो के दौरान सम्बोधन में कही। इस अवसर पर उन्होंने एक्सपों मे आए विभिन्न कम्पनियों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कई मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने एक्सपों में आए ओद्योगिक क्षेत्र के लोगों से कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (haryana electric vehicle policy) में कई नई तकनीक आ रही है जिस पर अधिक काम किया जाए।
Join us on Twitter
