नूंह में राव इंद्रजीत का कार्यकर्ता सम्मेलन, महिला डांसरों के साहरे जुटाई भीड़

हरियाणा में जिस विकास की दुहाई देकर भाजपा 2024 में फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है, उनके बलबूते तो पार्टी के नेताओं को अपनी सभाओं में भीड़ जुटने तक का भरोसा नहीं। नूंह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सभा में गुरुवार को लोगों को एकत्रित करने के लिए आयोजकों को महिला डांसरों के लटके-झटके का सहारा लेना पड़ा। हालांकि मंत्री के आने से पहले डांस रोक दिया गया था।

नूंह गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह यहां से सांसद हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन भी उन्हीं के लिए रखा गया था। कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने को लेकर महिला डांसरों को बुलाया गया। इस दौरान 2 महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए। मंच पर मौजूद नेतागण डांस का मजा लेते रहे।
लोगों में रोष था कि चुनाव नजदीक आते ही राव इंद्रजीत को नूंह (मेवात) जिले की आखिरकार याद आ गई। क्षेत्र में सुख दुख में मंत्री बहुत कम शामिल होते हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के आरंभ में लोगों की भीड़ कम रही। महिला डांसरों को बुलाया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर महिला डांसरों के पहुंचने का प्रचार भी किया गया। इसके बाद कहीं जाकर लोगों को कुछ भीड़ वहां पहुंची।

मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंच पर पहुंचे तो महिला डांसरों को वहां से हटा दिया गया। शायद ही मंत्री को पता चला हो कि कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़ उनको सुनने के लिए नहीं बल्कि डांसरों के लटके झटके देखने को जुटी थी। कार्यकर्ता सम्मेलन में पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, पूर्व विधायक फिरोजपुर झिरका नसीम अहमद, पूर्व प्रत्याशी पुन्हाना नौक्षम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

Join us on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *