हिसार में सरपंच चुनाव हारी उम्मीदवार का सम्मान, समर्थकों ने स्कार्पियों और 51 लाख रुपए दिए

हिसार: जिले के खेदड़ गांव में ग्रामीणों ने सरपंच के चुनाव में हारी हुई उम्मीदवार कोमल रानी का सम्मान किया है। समर्थकों ने सम्मान स्वरूप 51 लाख रुपए और एक स्कार्पियों गाड़ी भेंट की। बता दे कोमल रानी को रेणु रानी ने 150 वोटों से हराया था। कोमल रानी PhD कर रही है। इस मौके पर कोमल रानी ने बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया और उन्हें सम्मानित भी किया।

जबकि मौजूदा सरपंच 23 वर्षीय रेणु रानी नीट की तैयारी कर रही है। रेणु के पिता शमशेर सिंह शेरू भी पूर्व सरपंच रह चुके हैं। वहीं कोमल रानी ने कहा कि इस राशि को अगले चुनाव में ही खर्च करेंगे और बैंक में जमा करेंगे। वे अपने समर्थकों का मान-सम्मान बरकरार रखेंगे और विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

हिसार पहले भी हारे हुए सरपंच का हुवा है सम्मान

खेदड़ गांव में हारी हुए उम्मीदवार कोमल रानी को हिसार में अब तक की सबसे बड़ी सम्मान राशि भेंट की गई है। इससे पहले हिसार के बूडाखेड़ा गांव में हारे हुए उम्मीदवार को उसके समर्थकों ने बोलेरो गाड़ी और 31 लाख 31 हजार रुपए की राशि भेंट की थी। इसी प्रकार से ढाणा कलां में हारे उम्मीदवार हरेंद्र सिंह को 16 लाख 50 हजार रुपए और इंदवान और किरतान गांव में हारे हुए उम्मीदवार को 5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया।

Join us on WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *