कोरोना काल ने जहां कहा जा रहा है बार बार हाथ धोएं और सामाजिक दुरी बनाए रखें। लेकिन क्या होगा जब हाथ धोने ओर पीने के लिए पानी ही ना हो! दरअसल SGM नगर फरीदाबाद में पिछले 4 महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। आलम यह है की जब पानी का टेंकर आता है तो 20-25 लोग एक जगह जमा हो जाते है जिससे कोरोना संक्रमण का ख़तरा बना रहता है।
4 महीने से समस्या झेल रहे है SGM नगर के लोग
स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से लेकर नेताओं को कई बार अवगत करवाया है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। SGM नगर के ब्लाक A में जहाँ MCF से सहायता प्राप्त पानी का टैंकर भिजवाया जा रहे हैं। लेकिन भीड़ जमा होने से कोरोना के ख़तरे को और बढ़ाया जा रहा है।
वहीं बताया गया की यह एरिया कोंटेनमेंट ज़ोन में आता है। स्थानीय निवासियों ने जिलाध्यक्ष से निवेदन किया है की मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करे। ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को थोड़ी राहत मिले।
Join us on WhatsApp