हरियाणा कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड: ACB की FIR में IAS विजय दहिया का नाम, ऑस्ट्रेलिया दौरा रद

हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वत कांड मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ACB की FIR में राज्य के वरिष्ठ IAS विजय दहिया का नाम आने की चर्चा है। इसके बाद अब उनका गीता महोत्सव में गृह मंत्री अनिल विज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा रद हो गया है। वहीं शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने पंचकूला में सीआईडी ADGP आलोक मित्तल से मुलाकात की हैं। इस दौरान रिंकू ने मामले से जुड़े सभी साक्ष्य भी दिखाए।

बिल पास करने पर 10% लिया जाता कमीशन

रिंकू मनचंदा ने मुलाकात के दौरान बताया कि स्किल डेवलपमेंट में बिल पास कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। उसके भी 49 लाख रुपए के बिल बकाया थे। इसको लेकर उसने चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा से मुलाकात की। वहीं पर पूनम से बातचीत हुई। इस दौरान ही बिल पास कराने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की बात तय हुई।

आपको बता दें ACB ने पंचकुला से एक महिला को 3 लाख रिश्वत लेते पकड़ा था। जिसके बाद इस कांड में IAS विजय दहिया का नाम सामने आया है। महिला और IAS की चैट भी वायरल हुईं हैं।