आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, 16 फ़रवरी को पीएम मोदी करेंगे Rewari AIIMS का शिलान्यास

रेवाड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। वह 16 फरवरी को Rewari AIIMS का शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम मनोहर लाल पीएम के दौरे से पहले रेवाड़ी का दौरा करने जाएंगे।

रेवाड़ी में देश का 24वां एम्स बनने जा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने हरियाणा को एम्स का तोहफा दिया था। इस पर अभी तक काम भी शुरू नहीं हो पाया क्योंकि एम्स के लिए चयनित जमीन पर विवाद था।

पहले एम्स के लिए मनेठी में जगह फाइनल की गई थी लेकिन पर्यावरण विभाग की आपत्ति के चलते इसे रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद माजरा ग्राम पंचायत ने एम्स के लिए जमीन की पेशकश की। सरकार ने पंचायती जमीन के साथ ही गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण भी किया है।

आखिरकार माजरा में एम्स का टेंडर भी फाइनल हो चुका है। एम्स का निर्माण एलएनटी कंपनी करेगी। एम्स निर्माण पर करीब 1,231 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 22 महीने के अंदर निर्माण एजेंसी को काम पूरा करना होगा।