हरियाणा के रेवाड़ी के चांदावास गांव में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. होटल व्यवसायी पर देह व्यापार चलाने का आरोप है। रामपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
देह व्यापार की मिल रही थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवास गांव में बने एक होटल में देह व्यापार हो रहा है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी बावल के नेतृत्व में एक टीम ने फर्जी क्लाइंट के जरिए होटल में छापा मारा तो होटल पर 3 महिलाओं समेत कुल 9 लोग आपत्तिजनक हालत में मिले।

रामपुरा थाना पुलिस ने रेवाड़ी जिला निवासी भगवान सिंह, सचिन, रवि कुमार, मनोज, सोनू, संदीप, नीरज के अलावा राजस्थान की रहने वाली दो महिला व यूपी के मेरठ की रहने वाली एक महिला को पकड़ा है। आज दोपहर के समय सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Join us on WhatsApp