हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा ( HSSC CET) पास 2,30,884 युवाओं को झटका लगा है। हरियाणा सरकार की ओर से 31,529 पदों के लिए 1,26,116 अभ्यर्थियों की ही स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया गया है। सरकार के इस फैसले से नौकरी की बांट देख रहे युवाओं को झटका लगा है। विपक्ष ने BJP-JJP सरकार के इस फैसले को युवा विरोधी और तुगलकी फरमान बताया है।
3.57 लाख युवा पास है HSSC CET
आपको बता दें सरकार ने HSSC के माध्यम से Haryana Group C के लिए 31,529 पदों का विज्ञापन निकाला है, जिसके लिए CET पास सभी अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रदेश में CET पास अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 3.57 लाख है, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित 31,529 पदों के केवल 4 गुना यानी 1,26,116 अभ्यर्थियों को ही स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया है।
सरकार ने प्रदेश की नौकरियों में केवल हरियाणा के युवाओं को सामाजिक आर्थिक आधार पर अंक लाभ का प्रावधान बंद कर दिया है, जो अन्य कई प्रदेशों में लागू है। सरकार का यह फैसला सीधा युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। हरियाणा में विद्यालय परीक्षाओं से लेकर HPSC और HSSC परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश अब पेपर लीक का हब बन चुका है। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने इसको लेकर कड़ी निंदा की है।
- जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार: नए नंबर से संचालित होकर बंटिंडा तक चलेगी
- हाईकोर्ट ने सीईटी मेन्स परीक्षा की दी अनुमति, लेकिन परिणाम घोषित करने के लिए HC से लेनी होगी मंजूरी
- नूंह के SP का ट्रांसफर, हिंसा के दिन छुट्टी पर थे; भिवानी एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी जिम्मेदारी
- नूंह हिंसा पर हाई अलर्ट: गृह मंत्री विज बोले- यह मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान, एयरफोर्स स्टैंडबाई पर
- रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर
Join our WhatsApp Group