रेवाड़ी में गंदे पानी को लेकर सीएम सख्त: दोनों राज्यों के अधिकारियों की जॉइंट मीटिंग बुलाई, राजस्थान ने निकाले टेंडर

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेडा कस्बे में भिवाड़ी (राजस्थान) की तरफ से छोड़ें जाने वाले पानी को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने इस समस्या को दूर करने के लिए हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट मीटिग बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश को मिलकर एक सयुंक्त टीम का गठन करना होगा। दूषित पानी की वजह आम जनता को परेशानी नहीं होने देंगे। सीएम मनोहर लाल इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम के लिए रेवाड़ी में है।

वहीं हरियाणा के CM मनोहर लाल की वॉर्निंग के बाद राजस्थान की ओर से गंदे पानी को री-सायकल करने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। पड़ोसी राज्य की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि समस्या को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।

राजस्थान सरकार ने पानी रोकने के शुरू किए प्रयास

राजस्थान की उद्योग मंत्री ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान राज्य भारत देश के ही प्रदेश हैं। दोनों राज्यों के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए दोनों आपस में बैठकर प्रयास करेंगे। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के गंदे पानी को री-सायकल करने के टेंडर दे दिए हैं। आने वाले समय में पानी को दोबारा उपयोग में लाया जाएगा। भिवाड़ी इंडस्ट्रीज के पानी को रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़े जाने वाला गंदा पानी हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कई गांवों में घुस रहा है। खासकर बारिश के दिनों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। गांव धारूहेड़ा में समस्या ज्यादा है। इसे लेकर कई बार राजस्थान से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब इस मुद्दे को हरियाणा CM मनोहर लाल ने गंभीरता से लिया है।