सोनीपत में सीएम मनोहर लाल की बड़ी घोषणा: सब्जी उत्पादक किसानों को 5000 रुपए प्रति-एकड़ देगी सरकार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने रविवार को सोनीपत के गन्नौर में जीटी रोड के साथ 537 एकड़ में बन रही एशिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागवानी मार्केट में 2600 करोड़ रुपए से कराए जाने वाले कार्यों का शुभारंभ किया। सीएम ने गन्नौर में सब्जी उत्पादन से जुड़ने वाले किसानों को 5 हजार रुपए प्रति एकड़ मदद की सौगात की घोषणा की है।

इस मौके पर सीएम बोले कि यहां मंडी में लगने वाली हर एक ईंट न केवल हरियाणा के बल्कि जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक के किसान भाइयों और व्यापारियों को मजबूत करेगी।

सीएम ने कहा कि गन्नौर से सब्जियां बाहर भेजने के लिए गन्नौर रेलवे स्टेशन से जोड़कर या अलग से रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा,ऐसी व्यवस्था होगी।

सीएम की किसानों के लिए बड़ी घोषणा

सीएम मनोहर लाल ने सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी यहां 3 हजार एकड़ में सब्जी बिजाई होती है। किसान ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में सब्जी की बिजाई करें।

पानी आदि की जो भी समस्या है, उसका समाधान सरकार करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि 3 हजार एकड़ से ज्यादा में अब सब्जी बिजाई करने वाले जो भी किसान होंगे, सरकार उनको 2024 से प्रति एकड़ 5 हजार रुपए की सहायता देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को ये मदद 3 साल तक दी जाएगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे यहां आधी से ज्यादा जमीन पर सब्जी की बिजाई करें। सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

एशिया की सबसे बड़ी मंडी- सीएम मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एशिया में इतनी बड़ी मंडी और कहीं नहीं है। हरियाणा में बहुत बड़ी मंडी बनने जा रही है। अभी तक सब्जी उत्पादक किसान आजादपुर की मंडी पर निर्भर हैं। आजादपुर की मंडी अभी तक सबसे बड़ी है। लेकिन वहां जाते हुए किसान भीड़ में फंस जाए तो घंटों घंटे निकल नहीं पाते। कई बार तो सब्जी फल बेचने की बारी तक नहीं आती। फल सब्जी के लिए खुला स्थान चाहिए और इसके लिए गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी सरकार बनाने जा रही है।