हरियाणा में चढ़ेगा सियासी पारा, राजनीतिक पार्टियों ने शुरू की तैयारी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लोकसभा की सीटों पर चुनाव होंगे। यानि अगला साल चुनावी साल है। पर चुनाव की गरमाहट दिसंबर महिने से महसूस होने लगेगी.

जब हरियाणा में सर्दी जोरो की होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे हरियाणा के नेताओं का हरियाणा की राजनीति में कद भी तय करेंगे.

तीन दिसंबर को मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इन राज्यों में हरियाणा के नेताओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने अपनी-अपनी पार्टियों का इन राज्यों में जमकर प्रचार किया है. हरियाणा के कई नेताओं को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी भी इन राज्यों में दी गई है