खराब हुई फसल के लिए नियुक्त किए जाएंगे क्षतिपूर्ति सहायक, जल्द मिलेगा मुआवजा, सीएम मनोहर लाल ने दी जानकारी

News Desk: हरियाणा में बेमौसमी बारिश से किसानों की फसल भारी नुकसान हुआ है। जिसको दिखते हुए हरियाणा सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति सहायक (kshatipurti sahayak) नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही बताया कि बारिश से खराब हुई फसल को क्षतिपूर्ति ब्लॉक में बांटा गया है।

किसानों जल्द मिलेगा मुआवजा

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हर क्षतिपूर्ति सहायक को ब्लॉक में नियुक्त किया जाएगा, पटवारी के साथ मिलकर खराब हुई फसल की फोटो लोकेशन और टाइम स्टांप लगाने का काम करेगा। उन्होंने लिखा है कि किसानों को जल्द और सही सहायता पहुंचाना योजना का लक्ष्य है।

ये भी पढ़े: सोनीपत में हुआ बड़ा हत्याकांड

वहीं, सभी जिला उपायुक्तों को क्षतिपूर्ति सहायक से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए गए। बताया कि हरियाणा सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने तक सरकार की तरफ से किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।

Amann M Singh

Join our WhatsApp Group