Agniveer recruitment 2023: इन चार जिलों के युवा 15 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, पढ़िए पूरी जानकारी

अग्निपथ योजना (Agniveer recruitment 2023) के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी वेबसाइट www.joinarmy.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है। चयन परीक्षा,17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

हिसार सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मोहित सिंह (सेना मेडल) ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा आवेदन परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान किया जाना है। भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा व द्वितीय चरण में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

निदेशक कर्नल मोहित सिंह ने बताया कि हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा जिला के जिन युवाओं का जन्म एक अक्तूबर 2002 से एक अप्रैल 2006 के बीच जन्मे युवा आवेदन के पात्र होंगे। आवेदक दसवीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बोर्ड परीक्षा देने के बाद परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

Agniveer recruitment 2023 इन पदों के लिए निकली भर्ती

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी,
  • अग्निवीर लिपिक
  • स्टोर कीपर तकनीकी,
  • अग्निवीर तकनीकी,
  • अग्निवीर ट्रेडमैन (दसवीं पास)
  • अग्निवीर ट्रेडमैन (आठवीं पास) के पद सभी आर्म्स फोर्स के लिए है।

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच स्थान भरने होंगे। आवेदन प्रक्रिया तथा परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए जेआईए वेबसाइट पर अपलोड वीडियो अवश्य देखें। उम्मीदवार अपने निजी मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करके सबमिट का बटन अवश्य दबाएं। उम्मीदवार जितनी बार भी अपना ऑनलाइन फार्म खोले, उसे बंद करने से पहले वे सबमिट बटन को अवश्य दबाएं।

आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए बोनस अंक

भर्ती निदेशक ने बताया कि आईटीआई पास योग्य उम्मीदवारों के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं।

  • 10वीं व दो साल के आईटीआई कोर्स के लिए 20 अंक,
  • 10वीं व 02/03 साल के डिप्लोमा के लिए 30 अंक,
  • 12वीं व एक साल के आईटीआई कोर्स के लिए 30 अंक,
  • 12वीं व दो साल के लिए आईटीआई कोर्स के लिए 40 अंक,
  • 12वीं व डिप्लोमा धारक के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • एनसीसी-ए सर्टिफिकेट के लिए 5 अंक,
  • बी के लिए 10 अंक व
  • सी सर्टिफिकेट के लिए जीडी श्रेणी में 20 और बाकी श्रेणी में 15 अंक मिलेंगे।
  • गणतंत्र दिवस में भागीदारी करने वाले उम्मीदवार को अतिरिक्त 5 अंक दिए जाएंगे।
महाशिवरात्रि, Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *