वीर तेजाजी महाराज मंदिर की नींव में रखी 17 किलो चांदी की ईंट मिली नकली, अजय चौटाला परिवार ने की थी भेंट

राजस्थान के नागौर जिले में निर्माणाधीन वीर तेजाजी महाराज मंदिर के नींव की चांदी की ईंट नकली मिली है। उक्त ईट हरियाणा की जेजेपी पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने भेंट की थी।

मिली जानकारी के अनुसार बीते साल जून माह में वीर तेजाजी महाराज मंदिर की नींव रखी गई थी। जिसमे अजय चौटाला परिवार द्वारा 17 किलो वजनी चांदी की ईंट दी गई थी। जोकि अब जांच में नकली पाई गई है।

दरअसल मंदिर में चल रहे खुदाई कार्य के दौरान JCB ईट से टकरा गई थी जिससे ईंट का एक हिस्सा टूट गया। मंदिर समिति द्वारा जब ईट को बाहर निकाला गया तो उसपर शक हुआ। समिति ने ग्रामीणों की मौजूदगी में सुनार से ईट की जांच की गई तो पाया कि ईट पर केवल हल्की चांदी की परत चढ़ी है और बाकी सीसा भरा है।

मामले की जानकारी जब चौटाला परिवार को दी गई तो उन्होंने अपना प्रतिनिधि भेजकर ईट को वापस ले लिया है और नई ईट भेजने का वादा किया है। वहीं मामले को लेकर मंदिर समिति ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर चौटाला परिवार पर आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया जा रहा है।

Join us on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *