पंचकुला में सरपंचों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ई-टेंडरिंग का विरोध करने चंडीगढ़ जा रहे थे

हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध करने चंडीगढ़ जा रहे सरपंचों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा हैं। सरपांचो को पंचकूला (Panchkula) में ही रोक लिया गया है। पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स पर सरपंच चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सरपंचों ने धक्का-मुक्की कर दी।

उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांज दी। हंगामा बढ़ने पर सरकार ने CM के OSD भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बातचीत के लिए भेजा है।

टेंडरिंग के विरोध में सरपंच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के आवास घेरने के लिए जा रहे थे। सरपंचों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें पुलिस के द्वारा रोका जाता है तो वह वहीं पर पक्का धरना लगाएंगे। हरियाणा में ई-टेंडरिंग के विरोध में आंदोलन कर रहे सरपंचों और पंचायत मंत्री के बीच वार्ता विफल होने के बाद सीएम आवास घेरने की चेतावनी दी थी। इसके अलावा किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी और नवीन जयहिंद भी सरपंचों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए Panchkula पहुंच गए हैं।

बातचीत के लिए पहुंचे सीएम के OSD

पक्का धरना लगाए बैठे सरपंचों के साथ बातचीत के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी भूपेश्वर दयाल पहुंचेगें। सरपंचों ने बताया कि हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से उनकी मांगों को लेकर बात की जाएगी। इससे पहले अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में चर्चा की गई।

Join us on Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *