एसबीआई के एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश, मुंबई ऑफिस से बजा अलार्म, लुटेरे सामान छोड़कर भागे

फतेहाबाद: जिले के गांव धांगर में शुक्रवार की रात दो चोरों ने एसबीआई के एटीएम में सेंध लगाने का प्रयास किया. बैंक अलार्म बजने के बाद चोर डर के मारे भाग निकले, इस तरह हजारों रुपये की बड़ी चोरी होने से बच गई। एटीएम में सेंध लगाने वाले चोर गैस के कनस्तर और अन्य सामान वहीं छोड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार धांगर गांव में मोहम्मदपुर रोही रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, जिसके बाहर एटीएम है. शुक्रवार की रात करीब 12 बजे दो युवक पहुंचे और एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की केबल काट दी। उसके बाद करीब पौने दो बजे युवक दोबारा गैस कटर और सिलेंडर लेकर एटीएम पर आया। जैसे ही उन्होंने एटीएम में घुसकर उसे तोड़ने का प्रयास किया, सूचना मुंबई स्थित बैंक के मुख्यालय तक पहुंच गई।

जहां से बैंक प्रबंधक को दूरभाष से सूचना दी गई। बताया गया कि इस दौरान एटीएम में अलार्म भी बज गया और चोर वही सामान छोड़कर भाग गए। बैंक मैनेजर की सूचना पर पुलिस रात में मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी की जांच में पता चला की रात करीब 12 बजे दो युवक एटीएम में घुसते दिख रहे हैं, जिसके बाद एटीएम की लाइट कट गई। वहीं पता चला कि पिछले साल बैंक के इसी एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *