हरियाणा के करनाल में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। लड़की व उसके परिवार ने गवर्नमेंट कॉलेज के लेक्चरर पर रेप का झूठा केस लगाया। हैरानी की बात है कि इसमें लड़की के मां-बाप भी शामिल हैं। करनाल पुलिस ने लेक्चरर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी, लेकिन लड़की ने मामले को लेकर चार पांच दिन का समय मांगा था और इस दौरान लड़की का मेडिकल भी नहीं हुआ था।
इसी बीच लड़की ने समझौते का दबाव बनाया और 30 लाख की डिमांड की। जिसकी बात 18 लाख में बन गई थी। साढ़े 13 लाख रुपए पहले ले लिए गए थे और अब चार लाख लेने के लिए लड़की व उसकी मां पहुंची थी। जिनको पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक 7 मार्च को लड़की का पिता अस्पताल में पहुंचा था और आरोप लगाया था कि उनकी लड़की के साथ चार मार्च को रेप हुआ है। इसका आरोप राजकीय कॉलेज के लेक्चरर नवदीप पर लगाया गया था। मामले में लड़की ने बताया था कि जब वह कॉलेज से आ रही थी तो लेक्चरर ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाया और कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिसके बाद वह कर्ण लेक पर ले गया और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मेडिकल करवाने के लिए बोला तो मांगा समय
इस शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई थी। पुलिस की माने तो लड़की को मेडिकल करवाने के लिए कहा गया था और थाने में बुलाया गया था, लेकिन लड़की चार-पांच दिन का समय लेकर चली गई थी और मेडिकल नहीं करवाया था। इसके अलावा कोर्ट में भी लड़की के बयान नहीं हुए।
आरोपी पक्ष ने दी शिकायत
पुलिस टीम ने बताया की दूसरे पक्ष ने पुलिस को एक शिकायत दी थी। जिसमें लड़की द्वारा समझौते के नाम पर 30 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। 18 लाख में सौदा हो गया था। साढ़े 13 लाख रुपए लड़की ले चुकी थी और चार लाख रुपए आज लेने वाले थे। इस सूचना पर पुलिस ने रेड की और शुक्रवार को लड़की को चार लाख रुपए सहित पकड़ लिया।
सेक्टर- 4 चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लड़की के बाप ने पैसों की डिमांड की थी और लड़की अपनी मां के साथ हर बार पैसे लेने के लिए जाती थी। मां-बेटी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि बाप को रिमांड पर लिया गया है।
- किसानों के सिर से अभी संकट टला नहीं: हरियाणा में 3 अप्रैल को फिर आफत की बारिश
- नारनौल में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत, खेत में काम कर रहे थे मजदूर
- हादसे से नहीं पति ने ही गर्भवती पत्नी को कार में जलाया था जिंदा, 152D हाईवे पर हुई वारदात के 13 दिन बाद पति गिरफ्तार
- IAS विवेक आर्य के दादा-दादी ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखा- 30 करोड़ की संपत्ति, लेकिन नहीं मिल रही 2 रोटी
- UPI Payment Charges को लेकर NPCI की सफाई, UPI, बैंक अकाउंट या वॉलेट से लेन-देन पर कस्टमर को नहीं देना होगा कोई शुल्क
- हरियाणा में सीएम खट्टर की भी कोई नहीं सुनता! 15 दिन पहले सीएम ने जिस जगह से जल निकासी के दिए थे आदेश, वहीं पर युवक की डूबने से मौत
- बढ़ाई गई PAN Aadhaar Link करने की डेडलाइन, अब 30 जून तक करा सकेंगे पैन को आधार से लिंक, जानिए लिंक करने का पूरा प्रोसेस
Join our WhatsApp Group