पुरानी पेंशन योजना लागू हुई तो 2030 तक भारत दिवालिया हो जाएगा: सीएम मनोहर लाल

पुरानी पेंशन योजना हरियाणा में नहीं होगी लागू , ना ही एडीओ भर्ती के लिए नियम बदलेंगे- सीएम मनोहर लाल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा अगर पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू हुई तो 2030 तक भारत दिवालिया हो जाएगा। उनके इस बयान से हरियाणा के पौने दो लाख सरकारी कर्मचारियों और एडीओ (सहायक कृषि अधिकारी) के अभ्यर्थियों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने एडीओ की भर्ती को लेकर भी स्पष्ट कर दिया है कि इसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) भर्ती के नियमों में कोई बदलाव नहीं करेगा। न परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हटाई जाएगी और न 50 प्रतिशत अंक हासिल करने की शर्त को कम किया जाएगा।

हरियाणा निवास में गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए कहा कि जो भी प्रदेश पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू करेगा वह बर्बाद हो जाएगा। इसीलिए अब राजस्थान भी इसे लागू करने से पीछे हट रहा है। आपको बता दें कुछ दिन पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पुरानी और नई पेंशन योजना के अंतर को पाटने का बयान दिया था। पढ़िए क्या कहा था दुष्यंत चौटाला ने….

एडीओ भर्ती के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एचपीएससी चेयरमैन से बात की थी। इस बार एडीओ भर्ती की लिखित परीक्षा का कठिनाई का स्तर अधिक था। इसलिए मात्र 57 अभ्यर्थी से इसे पास कर पाए और इसके बाद साक्षात्कार केवल 50 ही पास कर पाए। मनोहर लाल ने कहा कि अगर पिछली लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती तो 1000 अभ्यर्थी पास होते। ऐसे में कुल 600 पदों में से 50 पद भर दिए गए हैं। शेष 550 खाली पदों को एचपीएससी ने कृषि विभाग को वापस भेज दिया है। अब विभाग दोबारा खाली पदों को भरने के लिए आयोग को अपनी मांग भेजेगा।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *