Minister Sandeep Singh मामला: फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कहा- महिला कोच के आरोप सही नहीं

महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) छेड़छाड़ प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। कमेटी को इस मामले में कुछ खास नहीं नजर आया है।

कोच के आरोपों की जांच कर रही हरियाणा सरकार की ओर से IG ममता सिंह की अगुवाई में बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भी सौंप दी है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छेड़छाड़ से संबंधित जो जांच है, वह चंडीगढ़ पुलिस के दायरे में आती है। लिहाजा इस मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस ही करेगी।

महिला कोच ने जो अन्य आरोप लगाए हैं उन पर कमेटी ने बारीकी से जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि आरोप सही नहीं हैं। कमेटी के मुताबिक महिला कोच ने आरोप लगाया था कि उसने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों और खेल निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की थी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच में हमने पाया कि न तो आला अधिकारियों को महिला कोच का फोन गया और न ही खेल निदेशालय के अधिकारियों से पूछताछ में कोई बात सामने आई।

आज यह रिपोर्ट गृह मंत्री अनिल विज के पास भी पहुंच गई है। अब इस रिपोर्ट के आगे सरकार क्या कार्रवाई करेगी यह देखना होगा, क्योंकि यह कमेटी इस मामले में तथ्यों की जांच के लिए बनाई गई थी। इसलिए इस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में शामिल करने के अलावा सरकार के पास कोई चारा नहीं है।

उधर, महिला संगठनों और अन्य राजनीतिक दलों ने संदीप सिंह के मामले पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हरियाणा विधानसभा में भी यह मुददा विपक्ष ने उठाया और संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) के जिले में भी विपक्ष ने मंत्री का घर से निकलना मुश्किल कर रखा है।

Amann M Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *