हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में 5500 सिपाही भर्ती में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की जांच में 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान का मिलान नहीं हो पा रहा है। इस खुलासे के बाद HSSC ने दोबारा संदेहास्पद अभ्यर्थियों की जांच शुरू कर दी है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, अगले हफ्ते तक समीक्षा का काम पूरा कर लिया जाएगा।
जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने फर्जी अभ्यर्थियों ने दी Haryana Police भर्ती परीक्षा
Haryana Police भर्ती में 2022 में सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने प्री जॉइनिंग के 5500 सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को बुलाया था। इस दौरान प्रतीक्षारत 551 अभ्यर्थियों को आयोग के द्वारा बुलाया गया था। इन अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान लिए गए थे। उस समय आयोग को 11 ऐसे अभ्यर्थी मिले थे जिनके निशान मैच नहीं हुए थे।
निशान मिलने के बाद ही मिलेगा नियुक्ति पत्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) नियुक्ति पत्र से पहले 4 स्तरों पर बायोमेट्रिक निशानों का मिलान करता है। पहला आवेदन के समय, दूसरा परीक्षा से पहले, तीसरा परीक्षा केंद्र के अंदर और चौथा नियुक्ति पत्र से पहले। 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान एक जैसे नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए अभी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं।
रविवार को सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश
हरियाणा सरकार की ओर से 5500 सिपाही भर्ती की नियुक्ति आदेश रविवार देर रात जारी किए हैं। आनन फानन में हुए सरकार की ओर से अभी 2400 अभ्यर्थियों के ही नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं, जो अभ्यर्थी पहले दिन नहीं पहुंचे उन्हें हरियाणा आर्म्ड पुलिस की ओर से दो दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें वाजिब कारण भी बताना होगा।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं

Join our WhatsApp Group