नारनौल में जयपुर हाईवे पर गांव मांदी के पास 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर-कंडक्टर समेत करीब 8 सवारियां घायल हो गईं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि चरखी दादरी डिपो की हरियाणा रोडवेज बस जयपुर से नारनौल आ रही थी, जबकि एक प्राइवेट वॉल्वो बस नारनौल से जयपुर की ओर जा रही थी। रविवार दोपहर बाद गांव मांदी के पास नेशनल हाईवे पर चढ़ने से पहले दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर-कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि रोडवेज में बैठी 6 सवारी भी घायल हो गईं।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नारनौल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं, कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है।
Join us on Twitter