हरियाणा के हिसार के बरवाला में रोडवेज की बस के नीचे आने से 19 वर्षीय छात्रा की मौके पर मौत हो गई। छात्रा की मौत पर वहा भीड़ जुट गई और उन्होंने बस को घेर लिया। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए।
वहा जमा लोगों ने बताया कि छात्रा रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
GJU में पढ़ाई कर रही थी मनीषा
मिली जानकारी के अनुसार बरवाला के वार्ड 19 में रहने वाली मनीषा हिसार में जीजेयू में पढ़ाई कर रही है। विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा है। सुबह के समय मनीषा बरवाला ने पुराने बस स्टैंड पर हिसार जाने के लिए रोडवेज बस पर चढ़ने का प्रयास किया तो अचानक गिर गई और रोडवेज बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। जिससे उसकी जान चली गई।
फतेहाबाद डिपो की बस
इस हादसे के बाद बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बस को घेर लिया। बस फतेहाबाद डिपो की बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
- किसानों की रामलीला मैदान में महापंचायत आज, MSP गारंटी कानून को लेकर होगी रणनीति तैयार
- Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की होने जा रही है शुरुआत, जानिए नवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त
- रेवाड़ी में परिवार ने किया सामूहिक आत्मदाह, 3 बच्चो की मौत दो गंभीर
- हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का एक्सीडेंट: बाल-बाल बचे, रोड़रेज के बाद पीछा करते वक्त डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
- खालिस्तान समर्थकों ने डबवाली में उखाड़े रेल ट्रैक के लॉक: फहराया खालिस्तान का झंडा; पन्नू बोला- हरियाणा-पंजाब भारत का हिस्सा नहीं
- फरीदाबाद में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दो अधिकारी काबू, एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के 6 साथी गिरफ्तार, पुलिस ने डेढ़ घंटे पीछा करके पकड़ा; पंजाब में इंटरनेट बंद
Join our WhatsApp Group