Surajkund Craft Fair: 36वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, SCO के देश भी लेंगे भाग

3 फरवरी से शुरू हो रहे 36वें सूरजकुंड शिल्प मेले (Surajkund Craft Fair) का शुभारंभ भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ करेंगे। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने पर्यटन व जिले के विभागीय अधिकारियों का साथ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले में जिस भी अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ उस कार्य को निर्धारित समय अवधि पर ही पूरा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा वीवीआईपी, वीआईपी विजिटर, एंबेसडर सहित विभिन्न विभागों के महानिदेशक, एसीएस तथा अन्य अधिकारियों के मेले में आने के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति सुनिश्चित करें।

36 वें सुरज कुण्ड शिल्प मेले (Surajkund Craft Fair) में कजाखस्तान, चीन, किर्गिजस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, मैगनोलिया, ईरान, तुर्की, दक्षिण अरब, श्रीलंका, नेपाल, आर्मेनिया, कंबोडिया, मियांबार, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव सहित 40 देशों ने सहमति प्रदान की है।

Amann M Singh

वहीं विदेशी प्रतिभागियों की कुल संख्या 251 आने की उम्मीद है। इनमें शिल्प 101, संस्कृति 141, खाना 3, आधिकारिक 6, एससीओ और शेष विश्व के कुल 40 देशों ने पुष्टि की है।

वही सुरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले (Surajkund Mela 2023)के लिए हरियाणा रोडवेज स्पेशल बसें चलाएगा। हरियाणा रोड़वेज विभाग कुल 20 स्पेशल बसे चलाने की तैयारी कर रहा है। ये बसें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से चलेंगी।

Join us on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *