हरियाणा में प्राइवेट हॉस्पिटल्स के आगे झुकी सरकार: बिल चुकाने पर ही मिलेगा शव

राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में बन रहे मृत शरीर सम्मान विधेयक (2023) को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल प्रबंधन के विरोध के बाद अब अस्पताल का बिल चुकाने के बाद ही शव मिल पाएगा। दरअसल विधेयक में पैसे नहीं होने पर अस्पताल संचालकों की ओर से शव देने का प्रारूप तैयार किया गया था, लेकिन अब वह क्लॉज हटा दिया गया है।

वहीं हरियाणा में शव रखकर सड़क जाम करने के मामलों को रोकने के लिए गृह विभाग की ओर से प्रस्तावित हरियाणा मृत शरीर के सम्मान विधेयक पर गृह मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दे दी है। विधेयक के अनुसार राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में सड़क पर शव रखकर जाम लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विधेयक को स्वीकृति के लिए अब मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है।