हाईकोर्ट का आदेश- हाईवे देश की लाइफ़लाइन; सरकार सुनिश्चित करें NH 44 बिना किसी बाधा के खुला रहे, चढ़ूनी के संदेश के बाद भड़के किसान

जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के सबसे लंबे हाईवे NH 44 को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा सरकार सुनिश्चित करे कि यह किसी भी तरह से बाधित न हो पाए।

जस्टिस मंजरी नेहरू कौल और जस्टिस मनीषा बतरा की खंडपीठ ने कहा कि हाईवे देश की जीवन रेखा है और एक सिरे से दूसरे सिरे को जोड़ने का काम करता है। ऐसे में हाईवे ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से खुला रहना जरूरी हो जाता है। हरियाणा सरकार सुनिश्चित करे कि हाईवे को किसी भी तरह से बाधित न किया जाए।

तीन मीटर से ज्यादा चौड़ी गलियों वाली सभी कॉलोनियां होंगी वैध, सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा

आदेस में आगे कहा गया की यदि हाईवे को जाम करने के लिए भीड़ जमा हो तो स्थानीय प्रशासन अंतिम विकल्प के तौर पर फोर्स का इस्तेमाल कर सकता है। खंडपीठ ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से इस मामले में जरुरी उपाय कर एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

मामले को लेकर 13 जून को अगली सुनवाई तय की गई है। बता दें कुरुक्षेत्र निवासी रनदीप तंवर की तरफ से अर्जी दायर कर कहा गया कि भारतीय किसान यूनियन ने सूरजमुखी की फसल की तत्काल खरीद न किए जाने पर NH 44 को जाम करने की चेतावनी दी है। यह चेतावनी किसानों की महापंचायत में दी गई है। इस संबंध में वीडियो रिकार्डिंग पेश कर कहा गया कि प्रशासन को ट्रैफिक डायवर्ड करने की सलाह भी दी गई है।

चढ़ूनी के वीडियो संदेश के बाद भड़के किसान, नौ जिलों में किया हाईवे जाम, देर रात को खुलवाया गया

किसान नेता चढूनी को लाठचार्ज की आशंका थी, इसके चलते उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर ऐसी कार्रवाई के विरोध में प्रदेश भर में जाम लगाने का संदेश दिया था।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

जैसे ही अन्य जिलों में किसानों को लाठीचार्ज का जानकारी मिली तो कुरुक्षेत्र में लाडवा, पिहोवा और इस्माईलाबाद में नेशनल हाईवे 152 डी, यमुनानगर में दो जगह, कैथल व करनाल में एक जगह, पानीपत के इसराना में, हिसार के उकलाना में, सोनीपत में तीन, झज्जर में एक और रोहतक में हिसार रोड पर स्थित महम के नजदीक हाईवे और रेवाड़ी में जाम लगा दिया गया। कुछ जगहों पर पुलिस ने कुछ देर बाद ही जाम खुलवा दिए।