खापों का हरियाणा बंद :दिल्ली-रोहतक हाईवे और KMP एक्सप्रेसवे किया जाम; पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

हरियाणा बंद में खाप पंचायत-किसानों ने दिल्ली-रोहतक हाईवे जाम कर दिया है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में प्रदर्शनकारी सड़क और फ्लाईओवर पर बैठ गए हैं। नीचे से दिल्ली-रोहतक हाईवे गुजरता है तो ऊपर से कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे जाता है। ये जाम शाम 4 बजे तक रहेगा।

प्रदर्शनकारी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी, किसानों की कर्ज माफी, फसलों पर MSP समेत 25 मांगे कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने बात नहीं सुनी तो मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।

दिल्ली-रोहतक हाईवे बंद होने के कारण रोहतक से रोजाना दिल्ली की तरफ जाने वाली सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। हालांकि गांव के अप्रोच रोड के जरिए उन्हें टिकरी बॉर्डर की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसी प्रकार दिल्ली से वाया बहादुरगढ़ होते हुए रोहतक की तरफ जाने वाले वाहनों को भी गांव के अप्रोच रोड से निकाला जा रहा है।

खापों ने किया आज हरियाणा बंद का एलान: सड़क-ट्रेनें रोकेंगे, दिल्ली में दूध, फल-सब्जी सप्लाई भी रोकेेंगे; आम जनता की बढ़ेगी परेशानी

आए दिन हो रहे धरने, जाम आदि से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर खाप पंचायतों की तरफ से आज हरियाणा बंद का ऐलान किया गया है।

हरियाणा बंद, haryana bandh

इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली का दूध और पानी भी बंद करने की बात कही गई है। इसका ऐलान 3 दिन पहले झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में किया गया था।

हरियाणा में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 9% बढ़ाया महंगाई भत्ता; लेकीन इन कर्मचारियों को ही मिलेगा लाभ

वहीं खाप पंचायतों के हरियाणा बंद के ऐलान को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। जिन जिलों में बंद का असर की संभावना है, उनमें अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। जिससे किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। आज के बंद में खाप, किसान के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल भी शामिल हो सकते हैं।

आप ये लेख HaryanaLive.in पर पढ़ रहे है। आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमे हमारे  WhatsApp नंबर पर जरूर बताएं।

दिल्ली पर पड़ सकता है बंद का असर

खाप और किसान संगठन के आह्वान पर अगर पूर्णरूप से हरियाणा में बंद का व्यापक असर दिखा तो इसका प्रभाव राजधानी दिल्ली पर साफ दिखाई दे सकता है। क्योंकि रेल और बसों से रोजाना लाखों यात्री दिल्ली आना-जाना करते है। उन्हे परेशानी उठानी पड़ सकती है।